ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड
इन दिनों रील बनाने का जमकर क्रैज़ चल रहा है। रील बनाने की दिवाँगी में लोग इस कदर मदहोश हो जाते है कि कब रील बनाना जान का खतरा बन जाता है पता ही नही लगता, रील बनाने की दीवानगी के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर खबरें चर्चा में रहती है कि रील बनाने के चक्कर मे गवा दी जान ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है जहाँ रील बनाने के चक्कर मे एक युवती ने अपनी जान गवा दी। आपको बता दें युवती अपनी सहेली के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं। तभी ट्रेन आ गई और युवती उसकी चपेट में आ गई।सहेली के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ गई सहेली ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, वैशाली (20) निवासी हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला, रुड़की में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेश के घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं।बताया जा रहा है कि इस दौरान हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, उसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सहेली से मिली सूचना पर मामा के परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि पता चला है कि हादसा मोबाइल पर रील बनाते समय हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहेली के साथ रेलवे लाइन पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आई युवती, मौके पर हुई मौत