हल्दुचौड़ की उपेक्षित समस्याएँ अब सुर्खियों में, 21 दिसंबर को मथुरा पैलेस में विशाल जनसभा; गैर-राजनीतिक जनमंच गठन की तैयारियाँ तेज

ख़बर शेयर करे -

हल्दुचौड़ – क्षेत्र की लगातार बढ़ती समस्याओं, जनचिंताओं और विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर शनिवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में एक विस्तृत व महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधानों और व्यापारियों ने प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अब क्षेत्र के हित में एक मजबूत, गैर-राजनीतिक सामूहिक संगठन का गठन आवश्यक है, ताकि स्थानीय मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके।

बैठक में क्षेत्र में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार को सबसे गंभीर समस्या बताया गया। कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी ने कहा कि नशे की आसान उपलब्धता से युवा वर्ग तेजी से प्रभावित हो रहा है, जिससे सामाजिक ढांचा कमजोर हो रहा है।

उन्होंने पुलिस विभाग से कड़ी कार्रवाई, नशा माफिया पर सख्त निगरानी और वर्षों से हल्दुचौड़ व लालकुआं में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की मांग की। साथ ही प्रतिबंधात्मक अभियान चलाने पर जोर दिया।

सड़कों पर बढ़ते छुट्टा व बेसरा गोवंश को लेकर भी लोगों ने गंभीर चिंता व्यक्त की। सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने कहा कि गोवंश के कारण सड़क हादसे आम हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि स्थानीय गौशाला के माध्यम से इन पशुओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दुचौड़ कट का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष गोपाल अधिकारी व व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने कहा कि कट न खुलने से रोजाना हजारों लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जिसका असर स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ रहा है।

See also  हल्द्वानी_भाजपा अध्यक्ष बोले सलाखों के पीछे होगा मुकेश बोरा

बैठक में यह भी तय किया गया कि रविवार, 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मथुरा पैलेस में एक वृहद जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में जनता की मौजूदगी में सभी प्रमुख समस्याओं पर ठोस प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। जनसभा में सभी ग्राम प्रधानों, बीटीसी मेंबरों, पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की सहभागिता अनिवार्य बताई गई है।

बैठक में खीम सिंह बिष्ट, महेश चंद्र जोशी, पीयूष जोशी, गोपाल अधिकारी, कमल भंडारी, भुवन पवार, योगेश जोशी, भास्कर बमेटा, विनोद भट्ट, रोहित बिष्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -