
हल्दूचौड़ – गुरुवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व रक्षा राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने पर गहरा दुख जताया।
कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने के बाद सांसद भट्ट ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला कायराना हरकत है और सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार निःसंदेह ऐसा रुख अपनाएगी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। शोक सभा में मौजूद स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने दो मिनट का मौन रखा। सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

