हल्द्वानी-CRPF जवान से हज़ारो की ठगी, तरीका अनोखा……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- CRPF जवान से 49 हज़ार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश मे आया है, आपको बता दें। हल्द्वानी में सीआरपीएफ जवान से 49 हज़ार रुपये की ठगी हो गई। जिसके बाद CRPF जवान ने काठगोदाम थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, ग्रुप केंद्र काठगोदाम में तैनात एक जवान से 49 हजार रुपये की ठगी हो गई। जवान ने महिला के खिलाफ काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए CRPF कैंप काठगोदाम में तैनात जवान महेंद्र कापड़ी ने पुलिस को बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये उनकी एक महिला से बातचीत हो रही थी। जवान ने बताया कि बातचीत का सिलसिला करीब पिछले एक महीने से चल रहा था। महिला ने खुद को लंदन निवासी अमीनिया लैरी बताया था। वहीं 6 अक्तूबर 2023 की सुबह करीब 10ः30 बजे उनके पास अमीनिया लैरी का फोन कॉल पहुंचा और उसने भारत आने की बात कही। इसके कुछ देर बाद दोबारा कॉल आई और हवाई अड्डे पर कस्टम जांच में रोके जाने की बात कहकर 49500 रुपये की मदद मांगी। भरोसे में आकर महेंद्र कापड़ी ने रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। कुछ देर बाद दोबारा जब रकम मांगने के लिए फोन पहुंचा तब ठगी का शक हुआ। CRPF जवान की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने ढाई माह बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ख़बर शेयर करे -