हल्द्वानी_युवाओं के लिए मिसाल बने बुजुर्ग शब्बीर अहमद,न बोल पाते है और न ही सुन पाते है। इशारों ही इशारों में की वोट डालने की अपील

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा। मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इसी बीच एक खबर सामने आई है। युवाओं के लिए मिसाल बने बुज़ुर्ग शब्बीर अहमद ने मतदान किया। ना मुंह से बोल पाते हैं और ना कान से सुन पाते हैं। बुजुर्ग ने सुबह ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के 80 साल के बुजुर्ग शब्बीर अहमद की जिन्होंने सुबह तड़के ही वोट डालकर अपने अधिकार का उपयोग किया। शब्बीर अहमद ना ही मुंह से बोल पाते हैं और ना ही कान से सुन पाते हैं सिर्फ इशारों में ही बात करते हैं लेकिन वोट को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं जब लोग सुबह घर में सो रहे थे लेकिन वह अपने वोट के लिए अपने मतदान स्थल पर पहुंच गए और वहां अपने मत का प्रयोग किया और मतदान स्थल के बाहर आकर लोगों से इशारों ही इशारों में वोट डालने की अपील करते रहे,।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_नशीला पदार्थ खिलाकर मामा ने लूट दी भांजी की आबरू,पीड़िता ने बताई आपबीती