हल्द्वानी_मशीन की चपेट मे आकर हल्दुचौड़ निवासी का शरीर से हाथ अलग

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्दुचौड़ क्षेत्र मे रहने वाले एक युवक का हाथ शरीर से अलग हो गया। जिससे युवक गभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बरेली के निजी असपताल मे इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हल्दुचौड़ निवासी एक युवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करते समय मशीन की चपेट में आ गया। वहीं मशीन की चपेट मे आने से युवक का हाथ कट गया। बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल की एक कंपनी में ऑपरेटर के तौर पर कार्येरत था। मशीन की चपेट मे आने से आने से एक ऑपरेटर का हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल ऑपरेटर को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम दुम्काबंगर हल्दूचौड़ निवासी महेश चंद्र भट्ट सिडकुल पंतनगर स्थित कंपनी में काम करता है। मशीन की चपेट में आने से उसका हाथ कोहनी से कटकर अलग हो गया। बताया जा रहा है कि महेश का आधे घंटे तक उसका हाथ फंसा रहा। आनन-फानन में उनको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद बरेली के निजी अस्पताल में उनके हाथ का ऑपरेशन किया गया है और वे आईसीयू में हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अपनाया कड़ा रुख मुठभेड़ के बाद एक ओर नशा तस्कर गिरफतार पांच लाख की कीमत की 140 ग्राम स्मेक बरामद