हल्द्वानी_ तीन अलग-अलग मामलो मे भारी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन, एक नाजायज़ चाक़ू और सर्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई- बाड़ी करते कुल नौ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को सघन चैकिंग व आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रख कार्यवाही के दिए गए निर्देश के क्रम में नैनीताल पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध 01 NDPS, 07 जुआ अधिनियम, 01 शस्त्र अधिनियम में कार्यवाही कर कुल- 09 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुए कब्जे से 41 नशीले इंजेक्शन, 01 चाकू तथा सट्टे की खाई बड़ी में 17720 रुपये बरामद* की गई है।

41 नशीले इंजेक्शन व अन्य सामग्री बरामद

रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मौ0 इमरान उर्फ राजा पुत्र स्व0 मौ0 हनीफ निवासी छोटी रोड निकट नूरी मस्जिद इन्द्रानगर वनभूलपुरा उम्र-43 वर्ष को 18 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) 10 ML, व 23 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) एवं 41 सिरेंज व 22 निडिल व जामा तलाशी मे 01 मोबाइल कम्पनी OPPO कम्पनी बरंग नीला टचस्क्रीन के साथ बरसाती नाले की पुलिया के पास गली के मुहाने पर, छोटी रोड इन्द्रानगर बनभूलपुरा गिरफ्तार कर धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम-

1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 शंकर नयाल
3-का0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा
4- का0 649 दिलशाद अहमद

नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार

See also  हरेला पर्व पर पौधरोपण, सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की गई अपील

अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में दौराने गश्त के अभियुक्त सारिक अंसारी उर्फ पन्ना पुत्र मौ0 शरीफ निवासी ला0 न0 10 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष को 01 अदद चाकू नाजायज के साथ चोरगलिया रोड से आगे गोलापुल की तरफ से गिरफ्तार कर थाने में धारा-4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-

1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- कानि0 हरीश रावत
3- कानि0 मौ0 आजम

07 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 05 अलग अलग मामलों में 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है, कब्जे से कुल- 17720 रुपये बरामद किए गए।

1-मुस्तफा पुत्र मो0 सलीम निवासी वार्ड न0 31 ठोकर के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष
नगदी -1770/- रुपये

2- निसार पुत्र नुर मोहम्मद निवासी नूरी मस्जिदके पास इन्द्रानगर उम्र 42 वर्ष
नगदी -2020/- रुपये

3- राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 बालक राम निवासी चौधरी कालोनी गोजाजाली उम्र 45 वर्ष
नगदी -2340/- रुपये*

4- इरशाद पुत्र स्व0 इकबाल अहमद निवासी इन्द्रानगर मोहम्दी चौक वार्ड न0 21 उम्र 42 वर्ष नगदी -5200/- रुपये*
5- 1-अशोक कुमार उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल निवासी स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 60 वर्ष
2- सौरभ कुमार पुत्र अशोक कुमार उर्फ जोजो* निवासी स्वामी विहार गजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष बरामद ,
3- नितीन कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नई बस्ती राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष
कब्जे से कुल 6390/- रु0

See also  यहाँ दो विवाहिताओं ने गटका ज़हर,बिगड़ी हालत.......

ख़बर शेयर करे -