हल्द्वानी-मकर संक्रांति के उपलक्ष मे वितरण किया गया खिचड़ी का प्रासाद……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-सोमवार को गोरापड़ाव हल्द्वानी मे मकर संक्रांति के उपलक्ष मे खिचड़ी का प्रासाद वितरण किया गया। वहीं प्रासाद वितरण अशिंका कंस्ट्रक्शन गोरपड़ाव के द्वारा किया गया।

जिसमे समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा और अनेक लोगो ने श्रद्धा पूर्वक खिचड़ी का प्रासाद ग्रहण करा। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पुष्पेंद्र गंगवार्,अमन कुमार,राहुल चौधरी आदि लोगो का तन मन धन से सहयोग रहा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम सुबह से आरम्भ होकर दोपहर तक चलता रहा है।

अत: इस कार्यक्रम के लिए अशिंका कंस्ट्रक्शन के द्वारा सभी लोगो का धन्यवाद किया गया।

न्यूज़ सहायक- हिमांशु पाल….

 


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_प्रेम प्रसंग के चलते रची थी पति की मौत की साज़िश, पति को दिया मौत का तोहफा - पढ़े ख़बर