“हल्द्वानी नगर निगम को ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ में रिकॉर्ड शपथ के लिए मुख्यमंत्री से सम्मान”

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत 25 सितंबर को आयोजित स्वच्छता शपथ में शानदार प्रदर्शन करने पर हल्द्वानी नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस योगदान के लिए नगर निगम को आज देहरादून में आयोजित निदेशालय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

नगर निगम हल्द्वानी ने इस सफलता का श्रेय सभी विभागों, विभिन्न स्कूलों, पार्षदों, सेना बल, स्वयं सहायता समूहों, पर्यावरण मित्रों, स्वास्थ्य कर्मियों, बैनी सेना, नगर निगम की टीम, मीडिया बंधुओं और आमजन को दिया। सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताने के लिए निगम ने धन्यवाद पत्र भी प्रेषित किए हैं।

मेयर और नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता शपथ रिकॉर्ड बनाना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि स्वच्छ और सुंदर हल्द्वानी की दिशा में एक बड़ी पहल है। उन्होंने यह भी कहा, “सभी के सामूहिक सहयोग से यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हल्द्वानी को स्वच्छ एवं आदर्श नगर बनाने का लक्ष्य सफल होगा।”


ख़बर शेयर करे -
See also  एएमपीएस में दूसरे दिन भी वार्षिक खेलों का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता हो रहीं आयोजित........