हल्द्वानी- यहाँ एक बार फिर देखने को मिला गुलदार का मूवमेंट,स्थानीय लोगों में भय का माहौल…….

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-गुलदार का आतंक जारी, वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने की गस्त।

हल्द्वानी-हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित हरिपुर जमन सिंह क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है, एक के बाद एक गुलदार हमलों की ख़बरें इन दिनों आ रही है। इसी के साथ कल रात भी क्षेत्र में गुलदार की हरकत हुई है। जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में यहाँ वन विभाग ने क्षेत्र में गस्त लगानी शुरू कर दी है।

गस्त के दौरान स्थानीय लोगों के साथ नरेश भट्ट, ललित मोहन भट्ट, परेश्वर नेगी, राजेंद्र गोस्वामी, मोहन गोस्वामी समेत वन विभाग कई कर्मचारी मौजूद रहे, जो लगातार आसपास के क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जा सके। जिससे आस पास के लोग चेन की सांस ले सके।


ख़बर शेयर करे -
See also  भाजपा नेता भरत भूषण का चुघ अभियान जारी, दुधिया नगर भद ई पुरा सुभाष कालोनी में राम जी के चित्र स्वरचप कैलेंडर वितरित किए, 22 को दीपावली मनाने का आव्हान