हल्द्वानी- पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दी खुली बहस की चुनौती

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने एक मीडिया को बयान देते हुए कहा हम पहाड़ी जो अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो चुके है हमारी जमीनों को बाहरी लोग सत्ता बल,धन बल, बाहु बल से हत्या रहे है सरकारी नौकरीयो में जिस तरह से स्थाई प्रमाण पत्र की व्यवस्था कर मूल निवासियों को वंचित किया जा रहा है जिससे प्रदेश का हर वर्ग का व्यक्ति आक्रोशित है और सड़कों में आंदोलनरत है अपने हक हुकूक के लिए लड़ना प्रत्येक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अनर्गल बयानबाजी कर आंदोलनकारी युवाओं को माववादी बता रहे है उनको हम बता देना चाहते है हम पहाड़वादी लोग है और हम उन्हे मूल निवास 1950 ,भू कानून विषय पर खुली बहस के लिए की चुनौती देता हूं दिन ,समय और स्थान तय करें और हिम्मत है तो आंकड़ों पर चर्चा करे नही तोआंदोलनकारियो को आप के उत्तराखंडी होने पर शंका है। आप जवाब दें क्या आप चाहते कि प्रदेश के नवजवान बेरोजगार रहे और बाहरी युवा हमारी नौकरीयो, संसाधानो पर कब्ज़ा करे,अंकिता भंडारी जैसी हैवानियत होते रहे ? मूल निवास1950,भू कानून और रोजगार पर स्थिति स्पष्ट करें।


ख़बर शेयर करे -