हल्द्वानी_तड़के सुबह अनियंत्रित कार ने तीन को समेटा,तीनो की मौत, मातम मे बदली होली की खुशियां

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-उत्तराखंड के हल्द्वानी से तड़के सुबह एक बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली ख़बर के मुताबिक हल्द्वानी मे तड़के सुबह एक तेज़ रफ़्तार कार ने तीन को उड़ा दिया। हादसे मे तीन लोगो की मौत होने की भी पुष्टी की जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को तड़के सुबह नैनीताल रोड पर देवाशीष होटल के पास एक तेज़ रफ्तार कार मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को समेटते हुए हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे मे धुत था। इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग बेकाबू कार की चपेट में आ गए जबकि चार लोग घायल होना बताया जा रहे हैं। आपको बता दें आज रंगो के पर्व होली का त्यौहार है। वही खुशयो के इस दिन आज तीन घरों में मातम फैल गया, नशे मे धुत कार चालक इन लोगो के लिए काल बन गया, मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को सुबह काठगोदाम क्षेत्र के रहने वाले दो बुजुर्ग नैनीताल रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वहीं पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार पहले नगर निगम के कूड़ादान से टकराई और उसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके बाद कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे दो बुजुर्ग और एक अधेड़ को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं कार सवार लोग चोटिल हो गए। चोटिलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गया है। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी है। इस भीषण हादसे में दो बेज़ुबान जानवर भी मारे गये। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों को काठगोदाम का होना बताया जा रहा है। घटना आज सुबह तड़के की है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौक़े पर CO और कोतवाल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसा आज यानी सोमवार तड़के सुबह 3:35 के समय की बतायी जा रही है जब तेज रफतार दिल्ली नंबर की कार नैनीताल रोड को जा रही थी फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया वही तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है।


ख़बर शेयर करे -