हल्द्वानी-यूओयू का अष्टम दीक्षान्त समारोह, सभी तैयारियां पूरी…..

ख़बर शेयर करे -

दीक्षान्त में 26 विद्याथियों को दिए जायेंगे स्वर्ण पदकः प्रो. नेगी

यूओयू का अष्टम दीक्षान्त समारोह आज, सभी तैयारियां पूरी

हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षान्त समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 26 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा। इस बार शिक्षा शास्त्र व राजनीतिक विज्ञान विषय में दो-दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा। दीक्षान्त समारोह को पूर्ण सफल व भव्य बनाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आठवें दीक्षान्त समारोह में इस बार दो पदक कुलाधिपति, तीन पदक प्रायोजित के अलावा पांच स्वर्ण पदक स्नातक व 16 स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।

 इसके अलावा पांच पीएचडी के विद्यार्थियों को भी कुलाधिपति द्वारा डिग्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दीक्षान्त समारोह में सम्मलित होने के लिए 200 विद्यार्थियों को बुलाया गया है। लेकिन उन्हें विश्वविद्यालय के पृथक काउण्टर से डिग्री प्रदान की जाएंगी, इसकी तैयारी कर ली गयी है। कुलपति प्रो. नेगी ने बताया कि इस बार शिक्षाशास्त्र व राजनीतिक विषय में दो विद्यार्थियों के बाराबर-बराबर अंक आने के कारण उक्त विषयों में दो-दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे।


ख़बर शेयर करे -