हल्द्वानी_ सीएम धामी ने दिया करोड़ों की योजनाओं का तोहफा-देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- सीएम धामी ने आज यानी शुक्रवार को काठगोदाम बस डिपो में बस टर्मिनल सहित 778 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं।

वहीं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सीएम धामी ने हल्द्वानी जनता को बड़ा तोहफा दिया है। हल्द्वानी गौलारोखड़ में 1493 लाख की लागत से कार्यालय का भवन बनाया जाएगा। वहीं 493.42 लाख की लागत से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, 2293 लाख रुपये से चालक प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा। वहीं काठगोदाम में 6728 लाख की लागत से बस टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके अलावा नैना देवी मंदिर का सौंदर्यकर्ण, नलकूप निर्माण सहित सड़क परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री ने 778 करोड़ को विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया।

लोकार्पण

86 कार्य , लागत रु 8931.59 लाख़ ( 89.31 करोड़)

शिलान्यास

73 कार्य , लागत रु 68883.07 लाख़ ( 688.83 करोड़)

लोकार्पण एवं शिलान्यास

कुल 159 कार्य , लागत रु 77,814.66 लाख़ ( 778.14 करोड़)

जनपद नैनीताल की छह विधानसभाओं में 8931.59 लाख के 86 कार्यों का लोकार्पण एवं 51021.50 लाख की 70 योजनाओं का शिलान्यास किया गया । लोकार्पण। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कसियालेख , नौकुचियताल , वर्धों, जैसे दूरस्थ क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निमार्ण किया गया है ,इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले प्रदेशवासियों को भी अब आसानी से आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ प्राप्त होगा ।नलकूप विधानसभा कालाढूंगी के रूपपुर ,हरीपुर नायक,पीपल पोखरा , सोनगांव,विधानसभा लाल कुआं के हैडागज्जर, बाजुनिया हल्दु , हल्दुचौड़ जेराम,विधानसभा रामनगर में मालधनचौर आदि क्षेत्रों में नलकूपों का निर्माण किया गया है ,जिससे 458 हेक्टेयर में नई सींचन क्षमता का सृजन एवं 164 हेक्टेयर क्षेत्र में सींचन क्षमता का पुर्नसृजन किया जा रहा है।शिलान्यास गोला रोखड़ क्षेत्र में 2293.14 लाख रुपए की लागत से ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता को वहां प्रशिक्षण में बहुत सुविधा प्राप्त होगी ।बस टर्मिनलकाठगोदाम में 6728 लाख रुपए की लागत से बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -