हल्द्वानी_ कल इस ज़िले मे होली का अवकाश, आदेश जारी – पढ़े

ख़बर शेयर करे -

कार्यालय आदेश संख्या 204/14-आर0ए0 / 2024 दिनांक 25.1.2024 के द्वारा मैनुएल आफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये गये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के अन्तर्गत समस्त कार्यालयों / संस्थानों में (बैंक/कोषागार/उप कोषागार को छोड़कर) घोषित किये गये स्थानीय अवकाशों में आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 24 सितम्बर 2024 को अष्टमी श्राद्ध (अष्टका) हेतु घोषित किये गये अवकाश के स्थान पर दिनांक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। शेष आदेश यथावत रहेगा।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_ बढ़ी मतदान की स्पीड, पढ़े 11 बजे तक की मतदान की अपडेट, इतने प्रतिशत हुआ मतदान