
हल्द्वानी – शहर में स्थित एक अधिकृत रिटेल काउंटर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ग्राहक को यहाँ एक्सपायर उत्पाद ऊँचे दामों पर बेचा गया। ग्राहक ने उक्त उत्पाद अधिकृत केंद्र से खरीदा और सेवन करने पर उसका स्वाद विषाक्त पाया।
बाद में जब ग्राहक ने उत्पाद की expiry date जांची, तो पाया कि वह जून 2025 में ही एक्सपायर हो चुका था। शिकायत लेकर जब ग्राहक वापस अधिकृत दुकान पर पहुँचा, तो रिटेल विक्रेता ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली और केवल इतना कहा कि “मालिक साब से बात कर लो।”
गंभीर बात यह है कि पूरा घटनाक्रम रिटेल शॉप के CCTV कैमरों और कैंटीन में रिकॉर्ड मौजूद है, जो ग्राहक के दावे की पुष्टि करता है। अब सवाल उठ रहा है कि अधिकृत रिटेल काउंटर पर इस तरह की लापरवाही क्यों बरती गई और जिम्मेदारों पर कब कार्रवाई होगी।

