हल्द्वानी_अब ऑनलाइन भी जमा होंगे निगम के टैक्स,पढ़े ख़बर कैसे……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नगर निगम हल्द्वानी द्वारा टैक्स क्लेशन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से आईपीजी सुविधा ली गई है। आईपीजी सुविधा के बारे में प्रस्तुति आदित्य गुप्ता द्वारा दी गई।

विमोचन नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह के कर कमलों से किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस आईपीजी सुविधा को इस प्रकार से बनाया गया है जिससे नागरिक आसानी और सरलता से टैक्स का भुगतान कर पाएंगे व नगर निगम हल्द्वानी को भी टैक्स पेमेंट क्लेशन आसानी से प्राप्त हो जायेगा।

इस टैक्स क्लेशन प्रणाली का शुभारंभ नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में हल्द्वानी शहर के मेयर गजराज सिंह बिष्ट के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर हल्द्वानी नगर आयुक्त ऋचा सिंह, हल्द्वानी फाइनेंशियल कंट्रोलर सूर्य प्रताप सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का समापन बैंक ऑफ बड़ौदा के आरबीडीएम आदित्य गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड में बदल रहा मौसम,इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट