हल्द्वानी – शहर के नरसिंह तल्ला कमलुवागांजा निवासी एक महिला ने मुखानी थाने में अपने बहनोई के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बहनोई ने 19 लाख रुपये के बदले 34 लाख रुपये देने का वादा कर रकम हड़प ली। इसके बाद भी बहनोई ने छह लाख रुपये और ले लिए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नरसिंह तल्ला निवासी सुशीला कठायत की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि गाजियाबाद के विजय नगर निवासी उनके बहनोई ललित सिंह एलआईसी एजेंट हैं। आरोप है कि ललित सिंह ने सुशीला को धन दोगुना करने का झांसा देकर 19 लाख रुपये लिए।
सुशीला ने यह धनराशि तीन एलआईसी की पॉलिसी तुड़वाकर दिए। ललित ने महिला को पैसा एलआईसी में लगाने संबंधी एक फर्जी रसीद भी दे दी। इसके बाद सुशीला ने ललित को ढाबा खोलने के लिए चार लाख रुपये अलग से दिए।
बाद में ललित ने सेकेंड हैंड वाहन दिलाने के लिए 1.30 लाख रुपये और ले लिए। यह लेनदेन 2022 से फरवरी 2023 तक हुआ था। 15 फरवरी 2023 को सुशीला ने गाजियाबाद जाकर ललित सिंह से अपनी रकम वापस मांगी। ललित की मां और उनके जीजा ने जल्द पैसे वापस करने का आश्वासन दिया।
बाद में परिजनों ने गाजियाबाद थाने में ललित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। सुशीला का कहना है कि लाखों की रकम वापस न करनी पड़े इसलिए परिजनों ने ललित को कहीं और भेज दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।