
हल्द्वानी – मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे डहरिया पार्वती बिहार स्थित एनके टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग के तेजी से फैलने से आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया।
टेंट हाउस स्वामी महेश कबडवाल ने बताया कि इस हादसे में करीब छह लाख रुपये का टेंट का सामान, एक मोटरसाइकिल और उनका पालतू कुत्ता जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग संभवत: आसपास मौजूद शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग से लगी है, जो कथित तौर पर स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से आग को वहीं जलता छोड़ गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ियों का आना-जाना आम हो गया है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक टेंट हाउस का अधिकांश सामान राख हो चुका था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

