
हल्द्वानी- हल्द्वानी मे एक तेज़ रफ़्तार कार की ट्रक से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं दुर्घटना में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।जिसे वीडियो मे देखा जा सकता है, वहीं ट्रक भी इस ज़बरजस्त भिड़न्त मे काफी क्षतिग्रस्त हुआ, गनीमत रही कि इस ज़बरजस्त दुर्घटना में किसी की जनहानि नही हुई है। वहीं दुर्घटना की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी नवीन मंडी विजय मेहता ने बताया कि हल्द्वानी- लालकुआं रोड गोरापडाव में ट्रक संख्या डीएल 1 एमए 1003 और कार संख्या यूके 04 डब्यू 4569 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया दुर्घटना में कोई जनहानि की सूचना नही है। उन्होंने बताया कि इस ज़बरजस्त दुर्घटना मे ट्रक और कार काफी क्षतिग्रस्त हुए है।

