हल्द्वानी_6 एप्लीकेशन के बाद भी नगर निगम नहीं भर पाया सड़क का गड्ढा – ?

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी में तहसील दिवस के मौके पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष आई। जिनका मौके पर ही निस्तारण करने के उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। इन सब के बीच एक एप्लीकेशन ऐसी थी जो छठी बार तहसील दिवस में आई।

वहीं जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता शकील सलमानी ने बताया कि 6 एप्लीकेशन के बाद भी मंडी गेट से शनि बाजार से जाने वाली सड़क का एक गड्ढा नगर निगम आज तक नहीं भर पाया। जिसमें आए दिन कई हादसों की ख़बर सामने आती रहती है।

उन्होने बताया कि जबकि उसके लिए उनके द्वारा छह बार पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड्ढा मुक्त अभियान के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ नगर निगम फरियादियों के प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी जानलेवा गड्ढे को भरने को तैयार नहीं।

वहीं उप जिलाधिकारी ने भी कहा कि नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। कि वह घटना का कारण बन रहे गड्ढे को तत्काल भरे। जिससे भविष्य में गढ्ढे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


ख़बर शेयर करे -