हल्द्वानी_भारत बंद के राष्ट्रीय आह्वान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई एक सभा

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – 17 अगस्त 2024 को एक सभा की गई. सभा में 21 अगस्त को सम्पूर्ण भारत बंद के राष्ट्रीय आह्वान को सफल बनाने के लिए एक सभा भीम आर्मी कार्यालय गोलचा कंपाउंड में में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई। सभा में शामिल भाकपा माले तथा सभी अम्बेडकरवादी संगठनों के पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मती से सभा में निर्णय लिया गया कि एस सी, एस टी समुदाय के उपवार्गीयकरण एवं क्रिमी लेयर के विषय में माननीय उच्चततम न्यायालय द्वारा 1 अगस्त 2024 को जो निर्णय लिया गया है। के विषय में भारत सरकार को विधेयक लाकर भारत के संविधान के आर्टिकल 341 एवं 42 को यथावत रखते हुए उसे संविधान की नौमी अनुसूची में डाला जाये।

 

समस्त बहुजन समाज एकजुट होकर भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी बहुजनों से सम्पर्क किया जायेगा और बंद को सफल बनाने के लिए समाज हित में जो भी संगठन सहयोग करना चाहे उसका स्वागत है, इसके अलावा व्यापार मंडल के समस्त अध्यक्षों को विश्वास में लिया जायेगा, हॉस्पिटल, मेडिकल और एम्बुलेंस को बंद से बाहर रखा जायेगा, प्रसाशन से संवैधानिक तरीके से भारत बंद में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को भी बंद करवाने के लिए सोमवार को ज्ञापन दिया जायेगा, 21 अगस्त को एक जुलूस नैनीताल रोड में मुख्य मार्ग से निकाला जायेगा।

सभा में डॉ कैलाश पाण्डेय भाकपा माले, बी एल आर्य, जी आर टम्टा अम्बेडकर मिशन एन्ड फाउंडेशन, नफीस अहमद खान ज़िलाध्यक्ष भीम आर्मी, सिराज अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी, शिव गणेश बी एस पी ज़िलाध्यक्ष, सुंदरलाल बौद्ध जिला प्रभारी मूलनिवासी संघ, दीपक चनियाल मूलनिवासी संघ, आर पी गंगोला, गजेंद्र पाल सिंह बी एस पी महासचिव, जीतेन्द्र वर्मा बी एस पी, जगदीश चंद्र, इशरतुल्लाह सैफी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया सैफी फेडरेशन, मोहनलाल आर्य, हरीश लोधी, जी आर टम्टा, जी आर आर्य, शोहराब खान, तस्लीम खान, सुलेमान मलिक, विकास कुमार नगर अध्यक्ष भीम आर्मी आदि उपस्थित थे


ख़बर शेयर करे -