हल्द्वानी_अमृतपुर में नदी में नहाते हुए युवक की डूबने से मौत, जवान मौत से परिजनों मे कोहराम

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड 

हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक युवक के नदी में डूबने से मौत की ख़बर प्राकाश में आई है। मिली खबर के अनुसार अमृतपुर में नदी में नहाते समय बिंदुखत्ता का युवक डूब गया। जिसके बाद युवक के दोस्त उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी ले आए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अमृतपुर में नदी में नहाते समय बिंदुखत्ता का युवक डूब गया। उसके दोस्त उसे बेस अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस से अनुसार बिंदुखत्ता के इंदिरानगर नंबर दो निवासी भुवन भट्ट (19) शुक्रवार सुबह अपने दोस्त दीपक फुलारा, अमित यादव और दीपक यादव के साथ कार से अमृतपुर आया था। यहां वह नहाने के लिए नदी में उतरा और गहरे पानी में चला गया। उसका दोस्त दीपक भी उसके पीछे नहाने के लिए जाने वाला था लेकिन आगे बढ़ते ही ततैया ने उसके पैर में काट लिया। इस कारण वह पीछे लौट गया। कुछ समय बाद जब भुवन वापस नहीं आया तो दीपक उसे देखने गया तो वह गहरे पानी में डूबा हुआ था। आस-पास के लोगों की मदद से भुवन को बाहर निकाला गया। यहां से एक किलोमीटर दूर खड़ी कार तक उसे लाया गया। इसके बाद दोस्त उसे इलाज के लिए बेस अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। भुवन दो भाइयों में छोटा था। गोरापड़ाव स्थित शिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहा था। अभी हाल ही में छुट्टी पर घर आया था।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस

बताया जा रहा है कि काफी समय तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं थी। काठगोदाम और भीमताल पुलिस के बीच सीमाक्षेत्र को लेकर विवाद चलता रहा। इसके बाद काठगोदाम पुलिस ने मोर्चरी पहुंचकर पंचनामा भरकर शव का पोर्टमार्टम कराया।


ख़बर शेयर करे -