हल्द्वानी_अब्दुल मलिक के वकील ने दायर की याचिका,पढ़े ख़बर इस तारीख को सुनवाई

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में अतिक्रमण ध्वस्टीकरण के दौरान उपद्रवियों द्वारा पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस हिंसक घटना में कई कर्मचारी घायल हुए और नगर निगम की संपत्ति को भी भारी में नुकसान हुआ था। जिसके बाद नुकसान के आकलन के साथ ही निगम ने अब्दुल मलिक को करीब ढाई करोड़ से अधिक की धनराशि की वसूली जाने का नोटिस भेजा था। वहीं आपको बता दें। अभी तक यह धनराशि जमा न होने के बाद तहसील के माध्यम से विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं आपको यह भी बताते चलें बीते दिनों पुलिस द्वारा अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। और अब उपद्रव की इस घटना में मुख्य आरोपी बताये जा रहे अब्दुल मलिक के वकील ने हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई 27 फरवरी को होगी।


ख़बर शेयर करे -