हल्द्वानी – जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सड़कों में आवारा घूम रहे गौवंश को पकड़ने की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से 8 गायों को पकड़ा गया । 08 गायों में से पूर्व में टैगड 5 गाये थी। 3 गायों की टैगिंग पशु पालन विभाग की टीम द्वारा वही पर किया गया । 5 पूर्व से टैग गायों में गाय के रजिस्टेशन से उसके मालिक के सम्बंध में पता चला। उन गायों के मालक क्रमशः मोहन राम, हल्द्वानी काठगोदाम, एस एन दुर्गापाल धुनी नंबर 1, के एन सुयाल बजयालपुर पुर, महेश चंद्र शर्मा, उक्त गौ वंश को नगर निगम क्षेत्रांतर्गत नवीन मंडी, आई टी आई रोड तथा बरेली रोड से पकडे गया । उनके खिलाफ मननीय न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उनपर चालानी कार्यवाही की गयी है। सभी गायों को नगर निगम द्वारा संचालित अस्थायी गौशाला में रखा गया है। सभी गायों के मालिकों से अनुरोध है कि वो अपनी गायों को प्राप्त करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन करे। उक्त अभियान में नगर निगम हल्द्वानी एवं पशु पालन विभाग की टीम द्वारा किया गया।
Related Posts
BIG NEWS_ हल्द्वानी:देह व्यापार करते ग्राहक सहित चार लोग गिरफ्तार
- admin
- February 20, 2024
- 0