हल्द्वानी_पूछताछ के बाद इमाम व इलेक्ट्रीशियन को क्लीन चिट, पुलिस ने कहा—सामान्य प्रक्रिया,किसी तरह का संदेह नहीं

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी के लाइन नंबर 8 स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम और उजाला नगर के एक स्थानीय इलेक्ट्रीशियन को पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है। दोनों का मेडिकल परीक्षण बेस अस्पताल में कराया गया। आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण होने के बाद उन्हें मस्जिद बिलाली की कमेटी के सुपुर्द कर सम्मानपूर्वक घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस और देहरादून एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इमाम मोहम्मद आसिम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसी क्रम में उजाला नगर निवासी इलेक्ट्रीशियन को भी पूछताछ के दायरे में लाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जाँच में दोनों व्यक्तियों का किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध संपर्क से जुड़ाव नहीं पाया गया।

पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चाएँ फैल गई थीं, जिन पर रोक लगाते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह एक नियमित प्रक्रिया थी, जिसमें कुछ तथ्यों की पुष्टि आवश्यक थी। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने सहयोग किया और कोई भी आपत्तिजनक तत्व नहीं मिलने के बाद तुरंत रिहा कर दिया गया।

स्थानीय लोगों व मस्जिद कमेटी ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पारदर्शी कार्रवाई से अनावश्यक अफवाहों पर रोक लगी है। इमाम और इलेक्ट्रीशियन दोनों अब अपने दैनिक कार्यों में वापस लौट चुके हैं और क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की विस्तृत चर्चा