हल्द्वानी_अमनो सुकून के साथ धूम धाम से मनाया गया जश्ने ईंद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) इस्लाम में ईंद-ए-मिलाद-उन-नबी का दिन बहुत ही खास माना गया है। जश्ने ए मिलाद इस साल 16 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। यह दिन विशेष रूप से पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस का प्रतीक है। वही आज हल्द्वानी में भी पर्व को धूम धाम से मनाया सुबह 9 बजे से हल्द्वानी में जुलूस निकाला गया जो के मुजाहिद चोक से बाज़ार होते हुए लाइन न० 17 में समापन किया गया।

 

मस्जिद और मदरसे के मौलवी इमामों ने जुलूस में नाते और तकरीर के माध्यम से आपसी भाई चारा रखने की अपील की गई और मुल्क में अमन चैन की दुआ भी की गई साथ ही आज वनभूलपुरा को पूरा सजाया गया है घरों में लाइटे लगाई गई है तो छोटे बच्चो ने कुछ सिंदरिया भी बनाई है।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने ईद ए मिलाद उन नबी की दी मुबारक

वहीं हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने मुस्लिम समाज के लोगो को ईद ए मिलाद उन नबी की मुबारक बाद दी। वहीं विधायक सुमित ने कहा कि यह त्यौहार अमन और सुकून का त्यौहार है। वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित ने जुलूस के मौके पर लोगो को फल तक़सीम किये।


ख़बर शेयर करे -