
नैनीताल – जनपद को नशामुक्त बनाने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशों पर लगातार कार्रवाई करते हुए SOG और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने 09 जनवरी 2026 को संयुक्त अभियान के दौरान उत्तर उजाला, वार्ड संख्या 29 निवासी 30 वर्षीय मो. दानिश उर्फ पिण्डारी पुत्र नियाज अहमद को 190 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जिसमें 95 Pheniramire Maleate Injection और 95 Buprenorphine Injection (0.3mg/ml BI NORPHIN) शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल और SOG प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में की गई।
इस मामले में कोतवाली बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 06/2026, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
जिसके खिलाफ पूर्व में वर्ष 2024 और 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 मोनी टम्टा सहित SOG और बनभूलपुरा पुलिस के अन्य जवान शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।


