हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले व्यक्ति को 140 नशीले इंजेक्शन समेत किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन: नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता, 140 नशीले इंजेक्शन बरामद

नैनीताल – (संपादक आरिश सिद्दीकी) पुलिस द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर SOG और थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गोला बाईपास रोड क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को 140 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत टीम लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है।

शनिवार, 06 दिसंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल और प्रभारी SOG राजेश जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

पकड़े गए युवक की पहचान शाहरुख उर्फ बीड़ी, पुत्र अयूब, निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में FIR नंबर 272/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास 140 नशीले इंजेक्शन बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाहरुख उर्फ बीड़ी, उम्र 27 वर्ष निवासी — मोहम्मदी मस्जिद के पास, बनभूलपुरा के रूप में हुई। पुलिस टीम में उ०नि० जगवीर सिंह,का० राजेश कुमार,का० अरुण राठौड़ (SOG),का० संतोष बिष्ट (SOG) शामिल रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  रुद्रपुर में 5080 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन, 2500 मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न