
हल्द्वानी – बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जिलेभर में अवैध सट्टा व जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद तय्यब निवासी दुर्गा मंदिर के पास, बड़ी रोड इंदिरानगर को छोटी रोड बरसाती नाले के पास से सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए दबोच लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता एवं नगदी ₹5340 बरामद हुए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा 13 G Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। इस अभियान में उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल दिलशाद अहमद और कांस्टेबल सुच्चा सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

