हल्द्वानी_अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक मामले मे पुलिस ने नही सौपी स्टेटस रिपोर्ट-अब इस तारीख़ को होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- हल्द्वानी के कंपनीबाग की भूमि के मामले में आरोपी कही जाने वाली साफिया मलिक की अग्रिम जमानत अर्जी पर बुधवार को एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं इस दौरान पुलिस ने मुकदमे की स्टेटस रिपोर्ट के लिए और अधिक समय मांग लिया। मिली ख़बर के मुताबिक एडीजी कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 27 मार्च निर्धारित कर दी है। वहीं जानकारी देते हुए मलिक के अधिवक्ता रोहिताश चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस जानबूझकर स्टेटस रिपोर्ट में देर कर रही है। बता दें। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 22 फरवरी को अब्दुल मलिक और अब्दुल मलिक पत्नी साफिया मालिक, अख्तरी बेगम, नबी रजा खां, गौस रजा खां और अब्दुल लतीफ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इन सभी पर कंपनीबाग का बगीचा स्थित भूखंड पर मृत व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर कब्जा करने, मरे व्यक्ति के नाम से हाईकोर्ट में रिट डालने और उसे खुर्द-बुर्द करने का आरोप है। वहीं मामले की आरोपी कही जाने वाली अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक फरार चल रही है। वहीं 12 मार्च को साफिया मलिक के अधिवक्ता ने हल्द्वानी एडीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। 16 मार्च को इस मामले में सुनवाई भी हुई थी। जिसपर पुलिस ने मुकदमे की स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए समय मांगा था। 20 मार्च को भी पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में नहीं रखी। साथ ही रिपोर्ट जमा करने के लिए समय देने की मांग की।


ख़बर शेयर करे -