हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा: 6 ओर गिरफ्तार,अब तक 74 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फ़रवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसक घटना के सम्बन्ध थाना- बनमूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गए हैं। हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा ने विभिन्न टीमों का गठन किया है। जिसके बाद पुलिस टीमों ने घटनास्थलों के आस-पास के CCTV के अवलोकन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गई और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गए। वहीं इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 06 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 74 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में

सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान थाना बनभूलपुरा, उमेर पुत्र स्वर्गीय राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनमूलपुरा, समीर पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9. थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल, फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा, जिशान पुत्र स्व० जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनभूलपुरा, गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा शामिल थे।


ख़बर शेयर करे -