हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा में मारे गए फईम के मामले मे जांच के आदेश-मामला दर्ज

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद फईम की मौत के मामले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र हिंसा के दौरान गांधीनगर, बनभूलपुरा निवासी फईम की मौत के मामले में कोर्ट ने अब नए सिरे से जांच के आदेश किये है। अब जांच शुरू हो गई है। मृतक के भाई परवेज ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदनप्रार्थना पत्र दे कर उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके भाई की मौत हिंसा के कारण नहीं हुई है, बल्कि उनके आधा दर्जन से अधिक पड़ोसियों ने उन्हें एक हिंसक व्यक्ति की तरह दिखाने की कोशिश करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी है। परवेज ने कोर्ट में कहा है कि इसमें साजिश शामिल है। इसमें आरोपी का बेटा, उसका परिवार और अन्य लोग इस साजिश मे शामिल हैं। घटना वाले दिन मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ घर के बाहर जमा हुए और उनकी गाड़ियों में आग लगा दी. फईम ने विरोध किया तो पड़ोसी ने उसे गोली मार दी। घायल फईम को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर सामान लूट लिया। फहीम की हत्या के मामले में कोर्ट ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है और यह भी कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ तथ्य सामने आए यदि मिले तो उन्हें मुकदमे में नामित किया जाए। नैनीताल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा थाना प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।


ख़बर शेयर करे -