हल्द्वानी_गोला बायपास रोड स्थित गोला पार्किंग क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव 

ख़बर शेयर करे -

Haldwani:-गोला बायपास रोड स्थित गोला पार्किंग क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

हल्द्वानी – शहर के गोला बायपास रोड स्थित गोला पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।

सुबह पार्किंग क्षेत्र में आने-जाने वाले स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली बनभूलपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज यादव, कॉन्स्टेबल मोहम्मद यासीन और कॉन्स्टेबल लक्ष्मण मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए शव का निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारियां जुटाईं।

पुलिस द्वारा मौके से प्रारंभिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। ताकि मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसके चलते पुलिस ने आसपास के थानों और संबंधित विभागों को भी सूचना भेज दी है।

प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस से संपर्क करे।


ख़बर शेयर करे -
See also  ग्रामसभा खेड़ा में जीवन चन्द्र आर्या का तूफानी जनसंपर्क, ईंट के निशान पर वोट की अपील – विकास और जनसमस्याओं के समाधान का दिया वादा