हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ भट्ट अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
आज हल्द्वानी स्थित बीजेपी कार्यालय में उन्होंने सांसद उधम सिंह नगर, नैनीताल अजय भट्ट के समक्ष अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सौरभ भट्ट ने कहा कि सपा का समर्थन लेकर कांग्रेस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस सिर्फ गठबंधन की सरकार है।
उसमें कोई विकास नहीं है। इसीलिए मैं अपने घर पुनः वापस लौट आया हूं। आज जिस तरह से बीजेपी भारत की एक मजबूत और नंबर वन पार्टी है और सिर्फ वही देश का विकास कर सकती है, इन सब बातों को देखते हुए मैंने फिर से भाजपा में वापसी की है।
क्योंकि ये मेरी गलती थी कि मैंने भाजपा छोड़ी। आज मैंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है और अपने प्रत्याशी गजराज बिष्ट को चुनाव लड़ाने के लिए तन मन धन से बीजेपी को समर्पित करने का संकल्प लिया है।