हल्द्वानी_DFO हिमांशु बागरी वनाग्नि रोकने के लिए अलर्ट, टोल फ्री नम्बर के साथ दी यह जानकारी – देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-(ज़फर अंसारी) जंगल में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को लेकर तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने अहम जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर भी बताया है (1800 180 4075) उन्होंने कहा है कि वन महकमा पूरी मुस्तरी के साथ काम कर रहा है साथ ही फायर वचरों की भी तैनाती की गई है इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर जंगल में आग की जानकारी दी जा सकती है

जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम ऐसे स्थान पर फायर वाचर भेज कर आपको बुझाने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि उत्तराखंड एक पर्यटक क्षेत्र है और बढ़ती आग की घटनाओं की वजह से पर्यावरण को हानि होती है जिसकी वजह से राज्य में पर्यटक भी नहीं आ पाते हैं और इसका खामियां जाए भी राज्य को उठाना पड़ता है। उन्होंने यह लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जंगल में स्वतः ही आग नहीं लगती है इसमें यह तो किसी की गलती होती है या फिर किसी के द्वारा आग लगाई जाती है इसलिए कोई भी पर्यटक या अन्य कोई व्यक्ति जंगल के आसपास के क्षेत्र में आते हैं तो इसका विशेष ख्याल रखें ताकि आम जनमानस के अलावा वन्य जीव भी सुरक्षित रहें।

बाइट:- हिमांशु बागरी, डीएफओ तराई पूर्वी।


ख़बर शेयर करे -