
हल्द्वानी – (जफर अंसारी) उत्तराखण्ड के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई विनाशकारी आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और पीड़ित परिवारों को मानसिक संबल देने के उद्देश्य से इकपर्णिका भवन, बिथोरिया नंबर 1, हल्द्वानी में बुधवार को इकपर्णिका योग परिवार द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में एक मिनट का मौन एवं सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में योगसाधकों, स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा और एकजुटता प्रकट की।
यह आयोजन बीजेपी नेता एवं इकपर्णिका योग परिवार के संयोजक श्री मनोज पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मनोज पाठक ने बताया कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के लिए आत्मिक और मानसिक बल का स्रोत भी है।
प्रतिदिन निशुल्क योग कक्षाएं संचालित करने वाला इकपर्णिका योग परिवार इस पहल के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि उत्तराखण्ड की आत्मा अकेली नहीं है, हम सब उसके साथ हैं।

