
हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में एसटीएफ और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को 2.020 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम ने 24 अक्टूबर 2025 को नैनीताल रोड, एमबीपीजी कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायण दत्त परगाई (57 वर्ष) निवासी ग्राम कुकना, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अवैध चरस देवीधुरा (चंपावत) से हल्द्वानी में तस्करी के उद्देश्य से लेकर आया था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है — वर्ष 2021 में वह इसी तरह के एक नशा तस्करी मामले में पकड़ा गया था और ढाई वर्ष तक जेल में रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 359/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे की चेन को तोड़ने और तस्करों पर सख्त कार्रवाई करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवभूमि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


