हल्द्वानी_फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

नकली सोने से बैंकों को लगाया लाखों का चूना

हल्द्वानी – जनपद नैनीताल में वर्ष 2024-25 के दौरान हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी थाना क्षेत्रों में बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने के मामले सामने आए। बैंक ऑडिट में जब आभूषणों की जांच हुई तो वे नकली पाए गए, जिसके बाद संबंधित बैंकों ने मुकदमे दर्ज कराए।

एसएसपी ने गठित की एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी नगर प्रकाश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी की निगरानी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और थाना पुलिस की टीम गठित की गई। इसी क्रम में 28 मई को मुखबिर की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नैनीताल रोड से अभियुक्त अखिलेश सिंह नेगी और पवन सिंह फर्सवाण को गिरफ्तार किया गया।

बरामद हुए नकली सोने के आभूषण

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 111 ग्राम वजनी 8 नकली सोने की चूड़ियां, जिन पर फर्जी होलोग्राम भी लगा था, बरामद की गईं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली सोना दिल्ली से आता है, जिस पर गिरोह नकली हॉलमार्क लगवाकर बैंकों से लोन लेता है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और आगे की जांच

गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अल्मोड़ा और दूसरा बागेश्वर का निवासी है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। साथ ही, बैंकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। टीम को एसएसपी ने ₹2,500 इनाम देने की घोषणा की है।


ख़बर शेयर करे -
See also  ऊधम सिंह नगर क्राइम अपडेट_बैग के अंदर मिला महिला का शव, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप,क्षेत्र में सनसनी