हल्द्वानी_पहले दिया वोट को महत्व, फिर रुखसत होगी दुल्हन – दिया यह संदेश

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज यानी 19 अप्रेल को मतदान हो रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा। मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं।मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया जहां दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे जहां दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई दुल्हन ने बताया कि दे रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है। लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि दैलिया गाँव से पली पढ़ी है और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती है जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है और दे रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। आपको बता दें। लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में शादी के बाद विदा होने से पहले गायत्री चंदोला ने अपना वोट डाला जिसके बाद वह है अपने ससुराल सोमेश्वर को रवाना हुई। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की है कि सभी काम जरूरी है मगर वोट डालना भी बहुत जरूरी है इसलिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इधर युवा पीयूष जोशी ने भी अपने मत का प्रयोग किया उन्होंने कहा कि वह देहरादून थे मगर सिर्फ एक वोट की खातिर यहां पहुंचे हैं उन्होंने भी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।


ख़बर शेयर करे -