हल्द्वानी – राजकीय मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार की रात में एक छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पूरे मामले में शनिवार देर शाम कालेज प्रशासन की जांच और एंटी रैगिंग समिति की बैठक में रैगिंग की बात सामने आई है, जिसके बाद कालेज प्रशासन ने रैगिंग के आरोपी पांच छात्रों को हास्टल से निलंबित कर दिया है, वहीं इन पर 25-30 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है, इनमें चार मेडिकल और एक नर्सिंग का छात्र शामिल हैं, शनिवार को मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई जो देर रात तक चली बैठक में समिति ने एक एक कर सभी छात्रों के बयान दर्ज किए इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की और अन्य छात्रों से पूछताछ की गई समिति ने रैगिंग के मुख्य आरोपी 2019 बैच के मेडिकल छात्र इटनी पर तीस हजार का आर्थिक जुर्माना लगाया, उसे छात्रावास से निष्कासित करने के साथ ही 15 दिनों तक इंटर्नशिप बढ़ा दी गई है, इसके अलावा रैगिंग में साथ देने वाले छात्रों 2020 बैंच के छात्र व पीजी के छात्र पर 25-25 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया है इसके अलावा हास्टल से बाहर का रास्ता दिखा गया है, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि सभी छात्रों को आठ मार्च तक आर्थिक जुर्माना जमा करना होगा इसके अलावा पांचों छात्रो के स्वयं जनों को हलफनामा दाखिल कराया जाएगा।
Related Posts
लुकास टी वी एस मजदूर संघ का धरना 238वे दिन भी जारी नहीं ले रहा कोई सुध
- admin
- October 15, 2024
- 0