
हल्द्वानी – हल्द्वानी के गोला बायपास रोड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब स्लॉटर हाउस के सामने तेज गति से आ रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलटते हुए सड़क के बीचोंबीच जा गिरा। अचानक हुए हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंटर संख्या यूके-07-सीडी-7355 गौलापार स्थित रिलायंस गोदाम से किराने का सामान लेकर रुद्रपुर की ओर जा रहा था। स्लॉटर हाउस के समीप वाहन की रफ्तार अधिक होने के चलते चालक संतुलन खो बैठा, जिससे कैंटर पहले डिवाइडर से टकराया और फिर पलट गया। दुर्घटना में डिवाइडर पर लगे कई रिफ्लेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई थीं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली बनभूलपुरा से कॉन्स्टेबल मोहम्मद यासीन और लक्ष्मण मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।


