हल्द्वानी_मतगणना दिवस की तैयारियों को लेकर दिये दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड 

हल्द्वानी – मतगणना दिवस 4 जून की तैयारियों को लेकर मतगणना कार्मिकां का अन्तिम प्रशिक्षण मेडिकल कालेज सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक गगनदीप सिह बरार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान की अगुवाई में मतगणना के सम्बन्ध में दिये दिशा निर्देश।

   उन्होंने कहा मतगणना में लगे सभी कार्मिक एक टीम वर्क की तरह कार्य को अंजाम दें। जनपद के सभी विधान सभाओं के 378 कार्मिकांं का अन्तिम प्रशिक्षण दिया गया और कार्मिकों की शंकाआें का मास्टर ट्रेनर द्वारा समाधान किया गया।

  उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने प्रशिक्षण में कहा कि सुव्यवस्थित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा ईवीएम, वीवीपैट के संचालन हेतु आयोग के मानकों का अनुपालन अवश्य करें। उन्होंने कहा जो भी शंका है उसे मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण में दूर करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को ईवीएम से मतों मेंं काउटिंग में सावधानी बरतने के निर्देश दिये।

    प्रशिक्षण में सभी विधान सभाओं के एआरओ,मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर व मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -