हल्द्वानी_हर घर स्वदेशी:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से चलाया स्वदेशी अभियान

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश गॉड एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन और जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट जी के निर्देशानुसार, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत स्वदेशी अपनाओ, हर घर स्वदेशी अभियान का जोरदार आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यालय से किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 3132 और आसपास के क्षेत्रों में घर-घर तथा दुकान-दुकान जाकर लोगों को जागरूक किया और स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा, वार्ड नंबर 32, बूथ संख्या 131, इंदिरा नगर, हल्द्वानी में “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ सुना। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी,

लाल मोहम्मद अंसारी, शाहिद हुसैन, चांद कुरैशी, सलाउद्दीन, नदीम सिद्दीकी, साबिर सैफी, सोनू मेहंदी, हसन शकील सिद्दीकी, अकरम मिकी, रानी, तनवीर अंसारी, उस्मान मकरानी, अजहरुद्दीन शब्बू और वसीम कुरैशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला संयोजक जियाउद्दीन कुरैशी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाने का यह अभियान केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने वाला है।

उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और आने वाले समय में ऐसे और जागरूकता अभियानों में भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई।

See also  झील में बोटिंग के दौरान स्टंट कर रहे चार स्टंटबाज़ो को पुलिस ने सिखाया सबक - देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -