
हल्द्वानी – हाल के दिनों में शहर में सामने आई उपद्रव और तनावपूर्ण घटना के बाद पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए हिंदूवादी नेता विपिन चंद्र पांडे को हिरासत में ले लिया है। यह गिरफ्तारी 20 नवंबर 2025 को पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसकी पुष्टि एसपी सिटी मनोज कत्याल ने की है।
पुलिस के अनुसार विपिन चंद्र पांडे, पुत्र मथुरा दत्त पांडे, निवासी पूरनपुर नैनवाल, कमलवागांजा (थाना मुखानी), विभिन्न थानों में दर्ज कई पुराने मामलों के संबंध में जांच के दायरे में आए थे। इन्हीं मामलो से जुड़े बिंदुओं पर स्पष्टता लाने के लिए उन्हें कस्टडी में लिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि जिन मुकदमों में उनका नाम सामने आया है, उन सभी की अलग-अलग तहों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले से संबंधित तथ्यों की पुष्टि करने के बाद कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
हल्द्वानी शहर में हाल के समय में उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस की यह सख्त कार्रवाई क़ानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के पूरा होने के बाद पुलिस विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करेगी।


