हल्द्वानी_समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार पर हमला, दबंगों की गुंडागर्दी – पत्रकारों में आक्रोश

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ऊंचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान एक स्थानीय पत्रकार पर कुछ दबंगों ने अचानक हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कवरेज के दौरान पहले दबंगों ने पत्रकार से कहासुनी की और थोड़ी ही देर में बात हाथापाई तक पहुंच गई। हमले में घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल कृष्णा हॉस्पिटल (नैनीताल रोड) ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी।

इस घटना से हल्द्वानी के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र के पत्रकारों ने एकजुट होकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार संगठनों का कहना है कि मीडिया कर्मियों पर लगातार बढ़ते हमले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है, और जल्द ही आरोपियों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।

घटना से संबंधित ताजा अपडेट्स और पुलिस कार्रवाई की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_यहाँ अतिक्रमण पर गरजा प्राशासन का पिला पंजा - मचा हड़कंप