
हल्द्वानी – जनपद नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को चैकिंग अभियान के दौरान नगर निगम इंटर कॉलेज से पहले खंडहर के पास, माला काठगोदाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त फईम पुत्र सलीम, निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना काठगोदाम को 7.79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 136/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नशे की रोकथाम और अपराध पर नियंत्रण के लिए एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जिलेभर में सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, उप निरीक्षक नीतू सिंह और कांस्टेबल भानु प्रताप की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि नशे के तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा।


