हल्द्वानी_नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई — तीन चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त

ख़बर शेयर करे -

काठगोदाम – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजुनाथ टी.सी. के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में चौकी मल्ला गेट क्षेत्र में देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नशे या शराब के प्रभाव में वाहन चलाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज कर दिया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं।

1️⃣ प्रकाश पुत्र भीम सिंह, निवासी चकरपुर, जनपद उधम सिंह नगर

2️⃣ दिनेश पुत्र रघुवर, निवासी रायघून, जनपद चंपावत

3️⃣ सैयद मोहम्मद जीशान पुत्र मुर्तजा, निवासी पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम 

1️⃣ उ0नि0 दिलीप कुमार

2️⃣ का0 योगेश कुमार

3️⃣ का0 मनीष कुमार

नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।

अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि सुरक्षा ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।


ख़बर शेयर करे -
See also  पूर्व विधायक ने की प्रेसवार्ता एस एस पी सहित सत्ताधारी सफेद पोश नेताओं को घेरा,कह डाली यह बड़ी बातें