
हल्द्वानी – काठगोदाम मोटर मार्ग पर स्थित कलसिया नाले पर बने बेली ब्रिज की मरम्मत के चलते पुल पर 19 से 25 मार्च तक यातायात बंद रहेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ब्रिज की मरम्मत के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुल की डेक प्लेट्स को खोला जाएगा और दोबारा स्थापित किया जाएगा।
इस काम का उद्देश्य पुल पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, क्योंकि पुल के कई बोल्ट ढीले हो गए हैं, जिन्हें कसने की आवश्यकता है आपको बता दे अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड हल्द्वानी ने इस दौरान यातायात संचालन पर होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया साथ ही यात्रियों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह मरम्मत कार्य पुल की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके इस मरम्मत कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।

