
हल्द्वानी – कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त आईजी रिधिम अग्रवाल ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार हल्द्वानी कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, खासकर नेपाल और चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
आईजी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं मंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नशे के कारोबार की रोकथाम समेत सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि सीमांत क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ, तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
सीमा सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति बनाई जा रही है, जिसमें आधुनिक तकनीक और स्थानीय खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगे। आईजी रिधिम अग्रवाल ने महिला सुरक्षा पर भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
साथ ही उन्होंने नशे के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने की बात कही, संभाग में आपदा प्रबंधन को लेकर हर संभव कार्य किया जाएगा।

